मास्क हुआ आवश्यक

रोड पर मास्क पहनना हुआ आवश्यक


प्रयागराज:-देश में कोरोना वाइरस के चलते प्रयागराज के जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने इसे पूरे जिले में सख्ती से लागू किया है I शुक्रवार से लागू किये जाने के बाद  कोई भी बिना मास्क के यदि दिखाई देगा तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी ये उन सभी सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगा  जो आवश्यक सेवावों में ड्यूटी पर हैं I इनमे वे लोग भी है जिन्हें प्रशासन द्वारा पास दिया गया है I जिलाधिकारी ने ये भी बताया की सफाई कर्मचारी भी मास्क लगाकर ही सफाई का कार्य करें I पुलिस इस कानून को सख्ती से लागू कराएगी यदि कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगीI शुक्रवार से जब भी बाहर निकले मास्क पहन कर निकले और सुरक्षित रहें I


सम्पाक               


(पंकज श्रीवास्तव)